बलिया : यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 177 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर छह जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। हर परीक्षा केंद्र पर दो सशस्त्र बल की टीम तैनात रहेगी। एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी केंद्रवार निगरानी रखेंगे। केंद्र व्यवस्थापक के अलावा एक दूसरे विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी सह केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाएगा। इसके अलावा निगरानी के लिए 12 सचल दस्ता टीम परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी। परीक्षा में कुल 7000 कक्ष निरीक्षक लगेंगे। इसकी सूची तैयार हो रही है। सीसी कैमरा के जरिए त्रिस्तरीय निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए केंद्रों पर वेब कैमरा लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से जनपद, मंडल एवं राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम केंद्रों की निगरानी करेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से आयोजित होगी। उत्तर पुस्तिकाओं की खेप भी पहुंचने लगी है। इस बार हाईस्कूल में 65515 और इंटरमीडिएट में 69251 परीक्षार्थी पंजीकृत है। दोनों को मिलाकर 134766 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पिछले साल 10वीं और 12वीं के 159193 विद्यार्थियों ने 168 केंद्रों पर परीक्षा दी थी।
पेपर लीक कांड के समय से बदली व्यवस्था
जिले में वर्ष 2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था। उसके बाद डीआइओएस सहित कुल 50 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जिले के चलते प्रदेश के 23 जनपदों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। उसके बाद से जिले में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था में काफी कुछ बदलाव किया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी व्यवस्था की जा रही है।
बोले अधिकारी
बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने की पूरी तैयारी है। परीक्षा केंद्रों को छह जोन और 25 सेक्टरों में बांटकर निगरानी रखी जाएगी। सीसी कैमरा कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। इससे परीक्षा भवन की हर गतिविधि की जानकारी मिलती रहेगी। परीक्षा की सभी तरह की तैयारियां कर ली गईं हैं।
रमेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक।