बलिया : 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में कुछ अलग ही उत्साह दिखा। जूनियर एवं सीनियर क्लास के बच्चे उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सचिव अरुण अरुण सिंह ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सीनियर क्लास के बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
इस दौरान अभिभावक गण भी मौजूद रहे। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि यही वह दिन है, जिस दिन से अपने संविधान के अनुसार सरकारें चलनी शुरू हुई। अपना कानून शुरू हुआ। उन्होंने बच्चों को लगन से आगे बढ़ने की सीख दी विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश तेजी से बदल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव हुए हैं। इस स्थिति में विद्यालय भी हर तकनीक से लैस है। विद्यार्थियों की प्रतिभा की चमक जिला ही नहीं, देश के कोने-कोने में रोशनी बिखेर रही है। सभी बच्चों को समय की मांग के अनुसार आगे बढ़ना है। प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने भी संविधान को रेखांकित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी के बच्चों ने परेड किया। इस अवसर पर प्रशासक एसके चतुर्वेदी, समस्त कोऑर्डिनेटर एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।