जनपद में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय के कुल 5.81 लाख 74 हैं कार्डधारक। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले थैले में ही कार्डधारक करेंगे राशन का उठान। एक बार फिर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर विपक्षी नेताओं में हलचल तेज।राशन वितरण से पहले ही कोर्डधारकों के घर पहुंच गए थैले।लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा का नया दांव..।
बलिया : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाला (थैला) वितरित किया जा रहा है। इस योजना को पांच साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। यानी 2028 तक लोगों को इस योजना के तहत मुफ्त राशन मिलता रहेगा। जनपद में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय के कुल 5.81 लाख 74 कार्डधारक हैं। इसके सापेक्ष जिले से 5.80 लाख थैले की डिमांड भेजी गई थी। एफसीआइ की ओर से जिला आपूर्ति विभाग को 4.71 लाख थैले भेजे गए थे।
इसे सभी कोटेदारों को कार्ड के हिसाब से वितरित किया गया है। कोटेदार भी उसे कार्डधारकों में वितरित कर रहे हैं।कोटेदारों की ओर से कहा जा रहा है कि राशन वितरण होने पर यही थैला लेकर कार्डधारक राशन उठान करने आएंगे। इसको लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्ष नेता भी मान रहे हैं कि भाजपा हर मामले में वोट की राजनीति करती है। राजनीति में जिसकी जो सोंच हो, लेकिन कार्डधारक इस व्यवस्था से खुश हैं। कार्डधारक भुटेली सिंह, सुभाष सिंह आदि ने बताया कि सरकार की यह अच्छी व्यवस्था है। राशन उठाने के लिए उन्हें घर से बोरी लेकर नहीं जाना पड़ेगा।
इलेक्ट्रानिक बेइंग मशीन से होगा वितरण
उचित मूल्य की दुकानों पर अनाज वितरण में अब घटतौली नहीं हो सकेगी। शासन ने इन दुकानों पर खाद्यान्न तौलने वाली इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीनों को ई-पास मशीनों से जोडऩे का फैसला किया है। अप्रैल माह से यह व्यवस्था भी लागू हो जाएगी। अभी उचित मूल्य की दुकानों पर ई-पास मशीनों के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। इससे यह तो सुनिश्चित हो जाता है कि पात्र लाभार्थी को ही अनाज वितरित किया गया है, अपात्र को नहीं, लेकिन कार्डधारक घटतौली की शिकायत लगातार करते रहे हैं। इसलिए अब नई व्यवस्था लागू की गई है। सभी कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा। मशीन को संचालित करने के लिए कोटेदारों काे प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सभी कोटेदारों को शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी तरीके से कार्य करने होंगे।
30 अन्नपूर्णा माडल शाप भी हुए चालू
शासन की नई व्यवस्था के तहत जिले में 75 अन्नपूर्णा माडल शाप, उचित मूल्य की दुकान खोली जानी है। अभी तक 30 अन्नपूर्णा माडल शाप चालू कर दिए गए हैं। भविष्य में इसका संचालन जनसुविधा केंद्र की तरह होगा। राशन के साथ यहां से आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण-पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाएं मिलेंगी। विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जा सकेंगे। पांच किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर, ई-स्टांप, अग्निशमन यंत्र मिलेंगे। माइक्रो एटीएम, बीसी सखी आदि की सेवाएं भी मिलेंगी।
पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ले सकेंगे सेल्फी
कार्डधारकों के उत्साहित करने के लिए सड़क किनारे की 75 कोटे की दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट लगाने का भी निर्देश है। जिला पूर्ति विभाग की ओर से इसी माह में सेल्फी प्वाइंट की स्थापना भी कराई जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ सेल्फी लेने की सुविधा होगी।
बोले अधिकारी
जिले में 75 अन्नपूर्णा माडल शाप खोले जाने हैं। सभी स्थानों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक तैयार हो चुके 30 अन्नपूर्णा माडल शाप को चालू कर दिया गया है। अभी के समय में कार्डधारकों में थैला वितरित किया जा रहा है।
रामजतन यादव, जिला पूर्ति अधिकारी।