बलिया : लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए संसदीय क्षेत्र बलिया व सलेमपुर के लिए सात मई से ही नामांकन शुरू है। सात से 10 मई तक बलिया में 10 और सलेमपुर में 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन के लिए अब दो दिन शेष बचे हैं। 14 मई तक नामांकन होगा। 15 को नामांकन पत्रों की जांच और 17 को नाम वापसी होगी। बलिया संसदीय सीट से भाजपा, सपा व बसपा के प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। चार दूसरे दल और निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन किया है। सलेमपुर ससंदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि सपा व बसपा के प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा चार निर्दलीय व दूसरे दलों के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 17 मई के बाद दोनों सीटों का सियासी मैदान पूरी तरह से सज जाएगा। वर्ष 2019 के चुनाव में बलिया संसदीय क्षेत्र में 11 और सलमेपुर में 16 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। बलिया में 54 प्रतिशत और सलेमपुर में 55 प्रतिशत मतदान हुआ था।
36.74 लाख 585 मतदाता बलिया व सलेमपुर के भाग्य विधाता
इस बार के चुनाव में बलिया लोकसभा क्षेत्र में 1912864 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें पुरुष 1026474, महिलाएं 886316 और अन्य मतदाता 74 हैं। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में 1761721 मतदाता हैं। इसमें पुरुष 937162, महिलाएं 824490 और अन्य मतदाता 69 हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर 36.74 लाख 585 मतदाता ही प्रत्याशियों के भाग्य विधाता हैं। सभी उम्मीदवार अपना जन संपर्क तेज कर दिए हैं। देर रात तक उम्मीदवारों के वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील हैं।