पांच विधान सभा क्षेत्र वाले बलिया लोकसभा सीट पर जीत-हार को लेकर खूब हो रही गुणा गणित। एनडीए की ओर से लगे थे दो मंत्री दयाशंकर सिंह और ओमप्रकश राजभर, आइएनडीआइए की ओर से तीन विधायक बना रहे थे समीकरण। अब दोनों तरफ से हो रहे जीत के दावे। 1996 ईवीएम में बंद भाजपा के नीरज शेखर और सपा के सनातन पांडेय की किस्मत।
बलिया : लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने अपना निर्णय ईवीएम में बंद कर दिया है। मतदान के अगले दिन रविवार को वोट का जोड़ घटाव होता रहा। विधानसभावार मतदान प्रतिशत के हिसाब से दलगत नेताओं के अलावा राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले सामान्य लोग भी जीत-हार को लेकर अपनी उलझन दूर करते रहे। मतदान किए वोटरों की माने तो हर बूथ पर भाजपा और सपा में ही सीधी टक्कर दिखी, बसपा के वोटर साइंलेंट मोड में मतदान किए हैं। जीत को लेकर भाजपा और सपा दोनों तरफ के कार्यकर्ता मजबूत दावा प्रस्तुत कर रहे हैं। बलिया लोकसभा क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र हैं। इसमें बलिया के फेफना, बलिया नगर और बैरिया विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं, वहीं गाजीपुर के दो विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद और मोहम्मदाबाद भी इसी लोकसभा क्षेत्र का अंग है। इसमें बलिया नगर सीट के भाजपा विधायक दयाशंकर सिंह और गाजीपुर के जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र के सुभासपा विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। शेष बचे तीन विधान सभा क्षेत्रों में बैरिया में सपा के विधायक जयप्रकाश अंचल, फेफना में भी सपा के विधायक संग्राम सिंह यादव और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में भी सपा के विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी हैं। कुल पांच विधान सभा क्षेत्रों में एक में भाजपा, तीन में सपा और एक में सुभासपा के विधायक हैं। चुनाव में आइएनडीआइए की ओर से तीन सपा के विधायक और एनडीए की ओर दो मंत्री पूरा समीकरण अपने पक्ष में करने में जुटे थे।
पांच विधान सभा क्षेत्रों के मत प्रतिशत की गणित
मत प्रतिशत पर नजर डालें तो लोकसभा क्षेत्र के 1057 मतदान केंद्रों के 1996 बूथों पर पूरे लोकसभा क्षेत्र में 51.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के विधान सभा क्षेत्र बलिया सदर में 51.19 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। सुभासपा विधायक और मंत्री ओमप्रकाश राजीार के विधान सभा क्षेत्र जहूराबाद में 56.14 प्रतिशत वोट पड़ा है। सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के विधान सभा क्षेत्र फेफना में 52.98, सपा विधायक जयप्रकाश अंचल के विधान सभा क्षेत्र बैरिया में 45.01 और गाजीपुर के सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के विधान सभा क्षेत्र मोहम्मदाबाद में 53.10 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसी प्रतिशत वोट के आधार पर भाजपा और सपा के खेमे में जीत को लेकर दावे किए जा रहे हैं, लेेकिन मतगणना में यह स्पष्ट होगा कि कौन कहां पर भारी रहा।
2019 में तीन विधान सभा क्षेत्र में भाजपा व दो में सपा थी आगे
वर्ष 2019 के चुनाव में बलिया लोकसभा सीट की जब मतगणना हुई तो इसमें बलिया नगर, बैरिया और फेफना में भाजपा के उम्मीदवार आगे रहे, जबकि गाजीपुर के जहूराबाद और मोहम्मदाबाद में सपा के उम्मीदवार की बढ़त थी। हालांकि इस बार का समीकरण कुछ और है। उस चुनाव में बसपा और सपा साथ मिलकर चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार दोनों अलग थे। सपा को कांग्रेस और आप का साथ मिला, जबकि भाजपा को सुभासपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मजबूती प्रदान की है। जीत-हार को लेकर सभी की गणित उलझ़ी हुई ही नजर आ रही है।