बलिया की मिट्टी से निकले लोग हर क्षेत्र में जिले को गौरव बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है डा. संजय कुमार सिंह का। वह जिले के कर्णछपरा गांव के निवासी हैं और इन दिनों लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के फिल्म और टेलीविजन विभाग में असिसिटेंट प्रोफेसर हैं। उनके निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म ‘मेहू’ को बेहतर कंटेट और प्रजनटेशन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 4.30 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दिया है।
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार ने काइंड फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ‘मेहू’ को बेहतर कंटेट और प्रजनटेशन के लिए 4.30 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी है। यह राशि उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म बंधू योजना के अंनतर्गत दी गई है। मेहू हिंदी फिल्म के निर्माता पवन लाहोटी हैं जो जयपुर की फिल्म निर्माण कंपनी काइंड फिल्म्स के प्रमोटर हैं। इस फिल्म के निर्देशक और सह लेखक डा. संजय कुमार सिंह हैं जो बलिया जिले के कर्ण छपरा गांव के रहने वाले हैं. डा. संजय सिंह इन दिनों लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के फिल्म और टेलीविजन विभाग में असिसिटेंट प्रोफेसर हैं। निर्देशन और लेखन विषय पढ़ाते हैं।
इस फिल्म के लेखिक बलिया जिले की सोनबरसा गांव मिसेज सत्या एस दूबे हैं जो दिल्ली में रहकर साहित्य लेखन का कार्य करती हैं। हिंदी फिल्म ‘मेहू’ जुलाई 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो अब एयरटेल एक्टीम, वीआई, हंगामा जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जा रही है। इसकी शूटिंग कुशीनगर में हुई है। इस फीचर फिल्म के ज्यादतर कलाकर गोरखपुर से हैं। इस फिल्म को यह राशि फिल्म के कंटेट और विषय की प्रधानता को ध्यान में रखकर दिया गया।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो गांव से शहर में जाकर वहां की जटिलताओं में अपनी सहजता की वजह से फंस जाती हैं। फिर उसके संघर्ष की कहानी है। यह फिल्म सामाजिक आडंबर पर भी चोट करती है। सरकार के इस तरह के सहयोग से प्रदेश के फिल्म से जुड़े लोगों को वापस लाने का प्रयास कर रही है।