बलिया : नए साल 2025 में कुछ नवीनता की प्रत्याशा से आनंदित है। लोक नायक के गांव ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबरार जयप्रकाश नगर में हमारा ध्येय सामाजिक एकता, प्रेम और सद्भावना पर केंद्रित रहे। यह हम संकल्प लें। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा समय, विचार और हमारी ऊर्जा सकारात्मकता से भरी हो। यह बातें ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबरार जयप्रकाश नगर के प्रधान पद के प्रत्याशी रामबाबू यादव, राम ने कही। वह नववर्ष पर पंचायत के लोगों को शुभकामना संदेश देने के क्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज हित में यदि हम अपने-अपने हिस्से की भूमिका निभाए तो सामाजिक कल्याण की सुंदर पटकथा तैयार हो सकती है।
इसलिए अतीत को छोड़कर नया जीवन शुरू करने का हम संकल्प लें। मैं गांव के विकास और आपसी भाईचारा को कभी भी कम नहीं होने दूंगा। यह मेरा संकल्प है। राजनीति ही विकास का आधार है। इसलिए आसमान भर आपका स्नेह आपेक्षित है।