बलिया : बैरिया क्षेत्र के चांददियर में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल स्थापित करने के लिए परिवहन विभाग के पक्ष में भूमि हस्तानांतरित करने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्देश जारी किया। कहा कि यह परियोजना पिछले एक साल से लंबित थी। चांददियर में भूमि चिन्हित कराने की अनुमति मिलने से संबंधित क्षेत्र के लोगों में भी खुशी है। यह स्थान उत्तर प्रदेश और बिहार का सीमा क्षेत्र है। चांददियर से तीन किलोमीटर की दूरी के बाद से बिहार छपरा की सीमा शुरू हो जाती है। यहां अंतरराज्यीय बस टर्मिनल स्थापित होने से दोनों तरफ के लोगों को काफी सहूलियत होगी। यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने दी है। उन्होंने बताया कि अब मौके पर कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा।
