बलिया : बलिया स्टेशन से पटना के लिए मेमू ट्रेन 10 जनवरी से चलेगी। ट्रेन नंबर 05297 पाटलिपुत्र से सुबह 8:15 चलेगी जो छपरा सुरेमनपुर होते हुए 12:45 पर बलिया स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05298 डाउन बलिया से दोपहर एक बजे चलकर 5:55 बजे शाम को पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र से छपरा तक किसी भी हाल्ट पर नहीं रूकेगी, लेकिन छपरा से बलिया के बीच में यह ट्रेन गौतम स्थान, मांझी, बकुल्हा, सुरेमनपुर, दल छपरा, रेवती, सहतवार, बांसडीह रोड़ व बलिया तक सभी स्टेशनों पर रूकेगी। रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जब भी मैं गांव जाता था लोग इस ट्रेन की मांग रखते थे। रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया और गृह जनपद के लिए यह सुविधाएं प्रदान की है। इससे जनपद के लोगाें को काफी सहूलियत होगी। बताया कि जिले के अधिकांश लोगों को प्रतिदिन आवागमन होता है। ट्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण सभी को काफी परेशान होना पड़ता था। अब उनकी दिक्कत खत्म हो गई।
