मासूम की मां ने किया था प्रेम विवाह, मायके में रह रही थी महिला। बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले का मामला।
बलिया : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे हड़कंप मच गया। जब एक कलयुगी मां ने अपने ही 10 माह के दुधमुहे बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया। बच्चे की मौसी बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले गई। जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। मासूम की मां ने प्रेम विवाह किया था और फिलहाल वह अपने मायके कृष्णानगर में ही रह रही थी। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के कारण महिला ने ऐसा कदम उठाया और अपने दुधमुहे बच्चे को छत से नीचे फेक दिया। जिससे दुधमुहे मासूम की मौत हो गई। हत्यारिन की मां शोभा देवी निवासी कृष्णानगर थाना कोतवाली ने कोतवाली में दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरी दो बेटी में से छोटी बेटी अंजू ने पड़ोस के गोलू गोंड से भागकर शादी कर ली थी। वह करीब दो वर्ष से मेरे यहां आकर रह रही थी। जबकि बड़ी बेटी मनीषा पत्नी सुरेश निवासी अखार करीब दो माह से रह रही थी। शनिवार को अंजू व अपनी बड़ी बहन के साथ घरेलू काम को लेकर झगड़ा करने लगी। मोहल्ले के लोगों ने झगड़े को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन अंजू ने समझने के बजाय घर के सभी सदस्यों को फंसाने की धमकी देते हुए अपने 10 माह के मासूम बच्चे को दो मंजिला छत से गुस्से में नीचे फेंक दिया। जिससे मासूम की मौत हो गई। इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। संयोग से बचा लिया गया, लेकिन मासूम ने दम तोड़ दिया। पुलिस मां को हिरासत में ले लिया है।