बलिया : अमर उजाला जय प्रकाश नगर के प्रतिनिधि सुनील पांडेय के बड़े भाई बैरिया के डोमन टोला निवासी धनंजय पांडेय उम्र 64 वर्ष की असामयिक निधन इलाज के दौरान हो गया है। शनिवार के शाम अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया, लेकिन हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से पूरा परिवार मर्माहत है। घर पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों ने शोक जताया। उनका अंतिम संस्कार शती घाट भुसौला में सोमवार को किया जाएगा।
