बलिया डेस्क : 69000 के सापेक्ष 31277 शिक्षक भर्ती की चयनित सूची शासन ने जारी कर दिया है। इसमें चयनित अभ्यार्थियों की 14 व 15 अक्टूबर को जनपद में काउंसलिंग होगी। 16 अक्टूबर को चयनित सूची में शामिल अभयार्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। इस संबंध में बीएसए शिवनारायण सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के दिन अभ्यार्थी द्वारा भरा गया ऑनलाइन आवेदन पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति, दिव्यांगता, निवास प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संगाम सेनानी आश्रित प्रमाण के साथ उपस्थित होना है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की सूची में 15933 जनरल, 8513 ओबीसी, 6615 SC, 216 ST के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।