विद्यालयोें में शुरू हुई साफ-सफाई, 19 से होगी पढ़ाई। शारीरिक दूरी का पालन कराने के विद्यालय के कक्षों में बनाए जा रहे गोले। कोरोना संक्रमण के हर नियम को पालन कराने पर जिला प्रशासन का है जोर। नवरात्र में खुल रहे विद्यालय तो बच्चे पूछ रहे दशहरे की छुट्टी कब।
बलिया टुडे डेस्क : राज्य सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की शर्तों के साथ अनुमति दे दी है। सरकार के इस फैसले के बाद 19 अक्टूबर से स्कूल खुल जाएंगे। नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब कम संसाधन वाले विद्यालय दो पालियों में क्लास चला सकते हैं। बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी। इधर छात्रों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि 17 अक्टूबर से ही नवरात्र शुरू हो रहा है। ऐसे में दशहरे की छुट्टी कब से होगी। छात्रों के ये सवाल भी अहम हैं। इस बारे में कई विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्याे की ओर से कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों तक विषय के हिसाब से काम देने के बाद दशहरे में कम से कम तीन दिनों के लिए विद्यालयों को बंद करना पड़ेगा। इसका मतलब यह कि सही रूप से सभी विद्यालय दशहरे के बाद ही संचालित हो पाएंगे।
कक्षा में 50 फीसद ही रहेंगे छात्र
मंत्रालय की गाठडलाइन्स के अनुसार एक दिन में एक क्लास के 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही बुलाए जाएंगे। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय से जारी दिशा निर्देशों में परिसरों की पूरी तरह सफाई और उन्हें संक्रमणमुक्त करना, उपस्थिति की नीतियों में लचीलापन रखना, तीन सप्ताह तक मूल्यांकन नहीं करना और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर से पढ़ाई से सुगमता से औपचारिक स्कूल प्रणाली तक बदलाव सुनिश्चित करना शामिल है। मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि छात्र चाहें तो स्कूल आने के बजाय ऑनलाइन कक्षाएं भी करते रह सकते हैं।