दुर्जनपुर की घटना में मृतक जयप्रकाश पाल उर्फ गामा के परिजनों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा हत्या के आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े सपा नेता।
शैलेश सिंह, बैरिया, बलिया
बैरिया डाक बंगले में शुक्रवार की समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि बलिया में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, सत्ता के मद में चूर अपराधिक मानसिकता के लोग बेलगाम होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लोगों को सत्ता का संरक्षण भी मिल रहा है। दुर्जनपुर में हुई घटना इसकी बानगी है। बैरिया डाक बंगला में एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्जनपुर की घटना में मृतक जयप्रकाश पाल उर्फ गामा के परिजनों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा हत्या के आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ऐसा नही होने पर समाजवादी पार्टी बैरिया के क्रांतिकारी धरती से ही एक बड़े आंदोलन का शंखनाद करेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि कोटा की दुकान को लेकर वहां सत्ता के दबाव में तीन साल से नौटंकी चल रही हैं। दुकान को सस्पेंड व बर्खास्त कराना तथा नए दुकान के चयन में सत्ता का दबाव बार-बार सामने आता रहा है। अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हत्या हो जाना, कई राउंड फायरिंग होना, मारपीट हो जाना अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। इसमें पर्दे के पीछे से भाजपा की मंशा साफ तौर पर दिख रही हैं। वहीं पूर्व विधायक सुभाष यादव व मनोज सिंह ने कहा कि सीओ व एसडीएम की उपस्थिति में ऐसी घटनाओं का जन्म होना भाजपा की नाकामी को दर्शाता है। इसकी जांच गहनता से होनी चाहिए। इस मौके पर स्थानीय पदाधिकारी राजप्रताप यादव, बंशीधर, राजन कनौजिया, श्यामू ठाकुर, अरविंद तिवारी, कृष्णा यादव, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।