पहली पाली में 9 व 10 तथा दूसरी पाली में 11 व 12वीं की चलेगी क्लास। डीआइओएस करेंगे गहन निरीक्षण, लापरवाही मिली तो स्कूल पर होगी कार्रवाई। मास्क पहनने के साथ विद्यार्थियों को छह फीट की दूरी पर ही बैठाने के निर्देश।
बलिया डेस्क : जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने समस्त स्कूल एवं कोचिंग संस्थान शैक्षणिक कार्य के लिए 19 अक्टूबर से खोलने का निर्णय हुआ है। सभी स्कूल दो पालियों में चलेंगे और अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा। पहली पाली में कक्षा-9 व 10 तथा दूसरी पाली में 11वीं व 12वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा। हर पाली के बाद क्लासरूम को सैनिटाइज कराने के निर्देश है। उन्होंने समस्त प्रबंधक व प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए शैक्षणिक कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मास्क पहनने के साथ विद्यार्थियों को छह फीट की दूरी पर ही बैठाया जाए। विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही बुलाया जाए। इसका गहन निरीक्षण होगा और अगर किसी विद्यालय पर लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी होगी। डीआइओएस ने निर्देशित किया है कि स्कूल खोले जाने से पहले उसे सेनेटाइज करा लिया जाए। यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के बाद कराई जाए। विद्यालय में सेनेटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनर व प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी जाए। हैंडवाश व सैनिटाइज के बाद ही स्कूल में प्रवेश कराया जाए। डीआइओएस ने साफ कहा है कि किसी विद्यार्थी या अध्यापक में सर्दी, खांसी, जुखाम जैसे कोई लक्षण दिखाई दे तो उन्हें वापस घर भेज दिया जाए। मुख्य गेट पर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रहे और एक साथ सभी छात्रों की छुट्टी नहीं की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह भी कहा है कि जिन विद्यार्थियों के पास आनलाइन पठन-पाठन की सुविधा नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय बुलाया जाए।
दर्जन भर स्कूलों का किया निरीक्षण, देखी तैयारियां
स्कूलों को खोलने के निर्णय के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने शनिवार को दर्जन भर स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सुखपुरा इंटर कालेज, सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा, गांधी इंटर कालेज सिकंदरपुर, गंगोत्री इंटर कालेज सिकंदरपुर, ज्ञानकुंज स्कूल वंशीबाजार, जनता इंटर कालेज नवानगर, जीएमएम इंटर कालेज बेल्थरारोड का निरीक्षण किया। जहां कुछ कमियां मिली उसे दुरूस्त करा लेने का निर्देश दिया। स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से स्पष्ट रूप से कहा कि कोविड सुरक्षा के प्रति पूरी सतर्कता बरती जानी चाहिए।