बलिया डेस्क : दुर्जनपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड लिए जाने के बाद गुरुवार की सुबह आरोपित से डेढ़ घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की। लगभग डेढ़ घंटे में पुलिस ने आरोपित से वारदात के अलावा वह सवाल भी पूछे जो एफआईआर में दर्ज थे। आरोपित से पूछताछ के दौरान रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुई हत्याकाण्ड को लेकर ही नहीं बल्कि हत्या से जुड़े अन्य पहलुआें के बारे में भी पूछताछ हुई। धीरेद्र प्रताप सिंह को मेडिकल चेक अप के बाद स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने जिला कारागार से 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड में लेने के बाद पूरी गोपनीयता बरतते हुए गुरूवार को प्रात: 11 बजे रेवती पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंद कमरे में आरोपित से इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक घटना में प्रयुक्त पिस्टल व अन्य जानकारी के संबंध में पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ के दौरान कमरे से बाहर आरोपित धीरेद्र प्रताप सिंह के वकील ब्रजेश सिंह भी इस दौरान बैठे रहे। दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिस ने कडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ दुर्जनपुर और संभावित जगहों पर सीन रिक्रिएट करने के अलावा अन्य जानकारियों की पड़ताल के लिए ले गई। इस दौरान लोगों में आक्रोश की स्थिति काे देखते हुए पुलिस ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी।