बलिया डेस्क : दुर्जनपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपित धीरेद्र प्रताप सिंह के स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे घटना में प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस ने घर के बगल से बरामद कर लिया। रेवती एसएचओ प्रवीण कुमार सिंह ने आरोपित को 48 घंटे के लिए रिमांड लिया था। इस दौरान आरोपित को घटना स्थल उसके गांव दुर्जनपुर भी ले जाया गया, लेकिन पहले दिन हथयार वरामद नहीं हो सका। शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के दौरान आरोपित के बताने पर पुलिस उसे दोबारा दुर्जनपुर लेकर गई। वहां पड़ोसी प्रयाग सिंह व उसके घर के दक्षिण साइड एक टीन सेड के पास अशोक व नीम के पेड़ के नीचे जमीन में गाड़ कर पिस्टल रखा मिला। इसके बाद पुलिस उसे पुन: रेवती ले आई व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय को सूपुर्द कर दिया। इस घटना के संबंध में थाना इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपित पक्ष से तहरीर मिल चुकी है, शाम तक प्राथमिकी दर्ज कर जाएगी।