बैरिया विधान सभा के लालगंज में 15 लाख की लागत से मीडिया सेंटर का निर्माण कराने की विधायक ने की घोषणा। विजय दशमी पर पत्रकारों की ओर से शस्त्र के रूप में भेंट किया गया तलवार और अंगवस्त्रम। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा वोट देने वाले ही नहीं, मै वाेट नहीं देने वालों का भी हूं विधायक।
बलिया डेस्क : राजनीति हो या पत्रकारिता का क्षेत्र दोनों में ही एक तरह की स्थिति से गुजरना पड़ता है। समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी लेकर चलनी होती है। ऐसे में एक जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के जीवन में हर दिन ऐसे मोड़ आते हैं, जहां उन्हें असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में भी जो लोग अपने कर्तव्य या धर्म का सच्ची निष्ठा से निर्वहन करते हैं, एक न एक दिन पूरा समाज उसका हितैषी जरूर होता है। यह बातें विधायक सुरेंद्र सिंह ने कही। वह रविवार को लालगंज में पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर रवींद्र सिंह, अखिलेश पाठक, विद्याभूषण चौबे, मुखिया जी तिवारी, अरविंद पाठक आदि ने विधायक को तलवार और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। वहीं विधायक ने लालगंज में 15 लाख की लागत से भव्य मीडिया सेंटर का निर्माण कराने की घोषणा की। कहा कि मार्च तक पत्रकार वर्ग जमीन तलाश लें, उसके बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। विधायक ने वर्तमान सामाजिक माहौल का उल्लेख करते हुए कहा कि दल से अलग हट कर मैं अपनी बात कहूं तो समाज में दो तरह के लोग हैं, एक समाज में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले और दूसरे भ्रष्टाचार को मिटाने वाले। आज के परिवेश जिनकी नींव ही जातिवाद पर टिकी है, वही लोग मुझे जातिवादी होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। कहा कि मैंने लगभग 85 लाख रुपये असहाय लोगों के उपचार के लिए मदद में दी है। उस लिस्ट में क्षत्रिय या ब्राह्मण तो मात्र 20 फीसद होंगे। 80 फीसद संख्या पिछड़ी और यादव जाति के लोगों की है। मैं मूलत: मानवता का पूजारी हूं। कहा कि चांददियर पुलिस चौकी जो सपा के कार्यकाल में मलाईदार चौकी के नाम से प्रसिद्ध थी। वहां की वसूली का पैसा जनप्रतिनिधियों तक जाता था। मेरे जीवन का मतलब ही यही है कि जब तक भी बैरिया का सेवक रहूं, कहीं किसी पर कोई अत्याचार नहीं होने दूंगा। अत्याचारी चाहे कोई पुलिस अधिकारी हो या नेता या गांव का कोई दबंग, उससे सुरेंद्र अवश्य टकराएंगे। सभा में वरिष्ठ पत्रकार लवकुश सिंह को विधायक ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर परमेश्वर गिरि, इंटक के विनोद सिंह, धर्मवीर उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, शंकर दयाल सिंह, शंकर भगवान तिवारी, दया शंकर पाठक, वीरेंद्र यादव, अमित कुमार सिंह, अजय कुमार राम पत्रकारों में ग्रापए के बैरिया तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह, सुनील पांडेय, धीरज सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र नाथ मिश्र आदि मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान मुरारपुट्टी पुरुषोत्तम नाथ तिवारी व संचालन शिवदयाल पांडेय मनन ने किया
दुर्जनपुर में सपा की जातिवादी मानसिकता सामने आई
विधायक ने दुर्जनपुर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की घटना में भी सपा की जातिवादी मानसिकता सामने आई है। वहां के बवाल में मृत उसी जयप्रकाश पाल के संबंध में वहीं के लोग बताते हैं कि वह एक तिवारी परिवार के साथ अत्याचार की सारी सीमाओं का पार कर दिया था। अभी भी वहां कब्जे की जमीन असल लोगों को नहीं मिल पाई है। वैसे लाेगों को महानता की सूची में कभी भी शामिल नहीं किया जा सकता। घटना के दिन भी उसकी ओर से बड़ी तैयारी पहले से किए जाने की बात सामने आ रही है। मैं गलत लोगों काे कभी बढ़ावा नहीं देेता। घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।