दुर्जनपुर कार्ड पर बोले सपा नेता सूर्यभान सिंह, प्रशासन को बताया घटना का जिम्मेदार। गांव में सामाजिक सौहार्द कायम रहे इसके लिए मिलकर करना चाहिए सभी राजनीतिक दलों को प्रयास।
बलिया डेस्क : बैरिया के दुर्जनपुर की घटना से प्रशासन और सरकार दोनों को ही सबक लेने की जरूरत है। इसलिए की उस तरह की घटना दोबारा किसी गांव में नहीं हो सके। वह घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। बैरिया तहसील प्रशासन को पहले से वहां के तनावपूर्ण माहौल की जानकारी थी, इसके बावजूद वहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए बिना ही कोटे की दुकान के लिए बैठक आयोजित कर दी गई। वहां की घटना की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। ऐसा होने पर ही असल सच बाहर आएगा और जिम्मेदार जो शासन तक घटना की गलत रिपोर्ट भेज रहे हैं, वह भी गिरफ्त में होंगे। यह बातें सपा नेता सूर्यभान सिंह ने कही। वह रविवार को अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोटे की दुकान के लिए बैठक किसी भी गांव में आयोजित की जा रही है, उससे हर गांव में ऐसे बवाल जन्म ले सकते हैं। दुर्जनपुर में वहां के लोग बता रहे हैं कि उक्त कोटे की दुकान पर राजनीति लगभग पांच साल से चल रही है। इस बात की पूरी जानकारी बैरिया के तहसील प्रशासन को थी, लेकिन उक्त दुकानों को लेकर तहसील प्रशासन की मंशा भी पाक साफ नहीं थी, इसी वजह से वहां एक बड़े बवाल का जन्म हुआ। वहां सभी दलों के लोगों के साथ लेकर शांति और सद्भाव स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए।