डूडा के तहत 9494 लाभार्थियों में 3018 में अभी नहीं कराया है पूरा कार्य। पहली किस्त ले चुके 443 लाभार्थियों ने नहीं शुरू कराया अपना निर्माण कार्य। 10 दिन के अंदर यह अपना निर्माण कार्य पूरा करा लें अन्यथा वसूली तो होगी ही, संबंधित पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
बलिया डेस्क : डूडा के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दूसरी किस्त पा चुके लाभार्थियों को दस दिन के अंदर अपना आवास निर्माण कार्य पूरा कर लेने को कहा गया है। परियोजना अधिकारी सर्वेश यादव ने बताया कि योजना अंतर्गत कुल 9 हजार 494 लाभार्थियों को दूसरी किस्त उनके खाते में भेजी जा चुकी है, जिसके मुकाबले तीन हजार 18 लाभार्थियों ने अब आवास निर्माण पूरा नहीं कराया है। 10 दिन के अंदर यह अपना निर्माण कार्य पूरा करा लें अन्यथा वसूली तो होगी ही, संबंधित पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी नगर निकायों में अब तक 10 हजार 920 लाभार्थियों को प्रथम किश्त दी जा चुकी है। पहली किस्त ले चुके 443 लाभार्थियों ने अपना निर्माण कार्य शुरू भी नहीं कराया है। इसके लिए उनको नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा 9 हजार 494 लाभार्थियों को दूसरी किस्त मिलने के बाद भी तीन हजार 18 लाभार्थियों ने अब आवास निर्माण पूरा नहीं कराया है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा बार-बार निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा जा रहा है। इसके बावजूद संबंधित पात्र इस पर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवास के नाम पर यदि कोई कर्मचारी या अन्य कोई भी आवास दिलवाने के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क मांगता है तो बताएं, ऐसा करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।