बलिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता एक जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 17 नवंबर को हो गया है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। समय सारणी की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन के बाद 15 दिसंबर तक दावा, आपत्ति दाखिल की जा सकेगी। विशेष अभियान की तिथियां 22 नवंबर, 28 नवंबर, 5 दिसंबर और 13 दिसंबर है। प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 05 जनवरी, 2021 तक किया जाएगा। अंतिम प्रकाशन के लिए 14 जनवरी तक आयोग की अनुमति प्राप्त करने के बाद निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।
नाम जुड़वाने, काटने या संशोधन के लिए भरें ये फॉर्म
जिलाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर 18-19 आयु वर्ग के पात्र युवक, युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म-6 भरवाएंगें। उन्होंने लोगों से अपील की है विधानसभा की मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं है, वह इस अवधि के दौरान फॉर्म-6 भर दें। किसी अपात्र व्यक्ति का नाम निकालने के लिए फार्म-7, किसी प्रकार का संशोधन के लिए फार्म-8 तथा निवास परिवर्तन करने की दशा में फार्म-8ए भरकर अपने से संबंधित बीएलओ को मतदेय स्थलों पर या संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तहसील कार्यालय में जमा किया जा सकता है।