बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खवासपुर अंतर्गत बाबू के डेरा गांव में मंगलवार की देर शाम खाना बनाते समय चूल्हे की चिगारी से लगी आग में तेरह परिवारों का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गया। इसमें रखा लाखों नकदी समेत दो बकरियां व बछिया झुलस कर मर गईं। एक महिला व एक किशोरी घटना के बाद से सदमे में है। बाबू के डेरा गांव में कलावती देवी अपने घर खाना बना रही थीं। इसी बीच चूल्हे से चिगारी उड़कर झोपड़ी पर जा गिरी। जब तक वह कुछ समझती झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। घर के लोगों का शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर जुटे लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि वहां कोई भी सटने का साहस नहीं कर पा रहा था। देखते ही देखते शांति देवी, सुनीता देवी, सुमन देवी, दुर्गावती देवी, कलावती देवी,महावीर यादव, नंदलाल यादव, मनोज यादव, आशा देवी, फूलवंती देवी, तेज यादव, भगेलू यादव की झोपड़ी भी राख हो गई। इसमें नंदलाल की बकरी व बछिया जल गई। वहीं फूलवंती देवी व भोला यादव की 15 वर्षीय बेटी घटना के बाद से सदमे में आ गई। प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव ने उन्हें उपचार के लिए सोनबरसा भेजवाया है।