बलिया : थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में एक मकान में संचालित किराना दुकान में मंगलवार को छापा मारकर गड़वार पुलिस ने भारी मात्रा में नकली डाबर आंवला तेल, नकली पुदीन हरा व डाबर कंपनी का रैपर पकड़ा है। डाबर कंपनी के बलिया प्रमुख जांचकर्ता रंजीत सिंह ने इस बात की शिकायत की थी कि गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र सुखारी राम अपनी किराना दुकान में फर्जी रैपर व ढक्कन लगाकर नकली डाबर आंवला तेल व पुदीन हरा की गोली जनपद सहित बाहर में भी सप्लाई दे रहे हैं। शिकायत को संज्ञान में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी राजीव सिंह व डाबर के जांच अधिकारी रंजीत सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार को दोपहर में संबंधित के मकान व किराना दुकान में छोपेमारी की। तलाशी के दौरान रामप्रसाद के घर से पुलिस को डाबर पुदीन हरा 30 एमएल की भरी हुई नकली 1700 शीशियां, पुदीन हरा का दस हजार फर्जी रैपर, पचास ढक्कन व नकली डाबर आंवला तेल 90 एमएल की पांच सौ भरी हुई शीशियां व सात हजार रैपर बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त राम प्रसाद पुत्र सुखारी राम को डाबर कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत सिंह के दिए हुए तहरीर के आधार पर कॉपीराइट एक्ट 63, 64 व 65 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।