बलिया : ससुराल से पत्नी की विदाई करा कर बाइक से घर लौट रहे पति पत्नी एवं मासूम पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार में मातम पसर गया। नरही गांव के शिव शंकर राजभर का पुत्र गुलाब राजभर दो दिन पहले बाइक से अपने ससुराल गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना अंतर्गत टोडरपुर गुंबा गांव गया था। वहां से शनिवार को अपनी पत्नी की विदाई करा कर बाइक से घर आ रहा था। तभी सोहाॅव मिशन के पास ब्रेजा कार से टकराने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार के सामने आ गिरा। जिसमें गुलाब राजभर (30) पत्नी सीमा (30) व एक माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। डेढ़ साल का अंश गंभीर रूप से घायल है, उसका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक गुलाब राजभर नरही बाजार में चाऊमीन की दुकान चलाता था। उसकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है।