बलिया : अपने भाई सपा नेता सूर्यभान सिंह के घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह सूचना जेसे ही परिवार के लोगों को मिली घर में कोहराम मच गया। जयप्रकाशनगर (भवनटोला) निवासी सपा के नेता सूर्यभान सिंह के घर आयोजित जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने के लिए उनकी छोटी बहन अनीता सिंह (38) पत्नी सुधाकर सिंह, पियरौंटा अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर जयप्रकाश नगर भवन टोला जा रही थीं। वह पचरुखिया के निकट किसी वाहन से धक्का लगने के कारण उनकी मोटरसाइकिल पलट गई जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। प्राथमिक उपचार के बाद अनीता सिंह अपने मायके पहुंची, लेकिन रात में उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उनकी हालत बिगडते देख परिजन उन्हें लेकर सोनबरसा पहुंचे जहां मौजूद वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. एनके सिंह ने सिर में गंभीर चोट होने की बात बताते हुए बाहर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद सूर्यभान सिंह अपनी बहन को लेकर लखनऊ के लिए निकल गए। वह पीजीआई गेट पर पहुंच चुके थे लेकिन उनकी बहन ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार सहित गांव में भी गमगीन महौल है।