हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद, हत्याकांड के तीसरे दिन हटा रहस्य से पर्दा। 26-27 की रात कुल्हाड़ी से प्रहार कर दोनों भइयों ने की थी मां-बेटी की हत्या। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे ने किया हत्याकांड का खुलासा।
बलिया : भीमपुरा थाना के अहिरौली गांव में सुरजावती देवी (55) और रानी कुमारी (22) मां-बेटी हत्याकांड में दोनों भाई ही हत्यारा निकले। पुलिस ने हत्याकांड के तीसरे दिन रविवार को ही हत्या करने वाले दोनों भाईयों जयराम और छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी व बोलोरे गाड़ी भी बरामद किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी देवेंद्र नाथ दुबे ने रविवार को हत्याकांड का के रहस्य से पर्दा हटाया। उन्होंने बताया कि भीमपुरा थानाध्यक्ष शिवमिलन, सर्विलांस टीम और एसओजी बलिया की संयुक्त जांच के बाद पुलिस ने मामले में दर्ज मुकदमें में दो वर्ष पुरानी मारपीट के प्रतिक्रिया में हत्या किए जाने के आरोप को गलत पाया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों भाईयों जयराम और छोटेलाल पुत्रगण वीरेंद्र ने ही अपनी मां और बहन के सर पर 26-27 की रात कुल्हाड़ी से प्रहारकर हत्या कर दी थी। वे पुलिस को गुमराह करने के लिए साक्ष्य छिपाकर भाग गए थे। पुलिस ने दोनों हत्यारे भाईयों को पुरा चट्टी से गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है।
पुरानी रंजिश में अन्य लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमा
मां-बेटी की हत्या को लेकर जयराम कुमार पुत्र वीरेंद्र प्रसाद द्वारा ही पूर्व रंजिश को लेकर अपने मां व बहन की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए गांव के सत्यनारायण पुत्र स्व. हरिकरन व तीन अन्य के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा भीमपुरा पुलिस, सर्विलांस टीम तथा एसओजी टीम बलिया को लगाया गया था। जांच के बाद पुलिस ने मृतिका के दोनों पुत्रों जयराम कुमार व छोटे लाल पुत्र गण वीरेंद्र प्रसाद निवासी अहिरौली को ही हत्यारा पाया। जांच टीम में भीमपुरा थानाध्यक्ष शिवमिलन, एसओजी एसआई संजय सरोज, हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर सिंह यादव, सर्विलांस व एसओजी सिपाही अनूप सिंह, अतुल सिंह, राकेश यादव, अनिल पटेल, रोहित यादव, विजय राय आदि शामिल रहे।