बैरिया, फेफना और सदर विधान सभा में लगभग तीन दर्जन बनेंगी सड़कें। बोले सांसद-लगभग 60 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का कायाकल्प। सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जनपद वासियों से किया गया एक-एक वादा याद है। सभी वादों को एक-एक कर पूरा किया जाएगा।
बलिया : लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा फेफना, बैरिया व बलिया में बनाए जाने वाली तीन दर्जन सड़कों का शिलान्यास सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने लोकनिर्माण विभाग के डाकबंगला में किया। लगभग 60 करोड़ की लागत से इन सड़कों का निर्माण होगा। इस मौके पर विभाग के अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने सभी सड़कों के बारे में विस्तार से बताया। सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जनपद वासियों से किया गया एक-एक वादा याद है। सभी वादों को एक-एक कर पूरा किया जाएगा। इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आम जनता के लिए हर दिन एक न एक जनपयोगी कार्य कर रही है।
किसान बिल पर अनर्गल प्रलाप कर रहा विपक्ष
सांसद ने कहा कि किसान बिल को लेकर विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है। विपक्ष के लोग किसानों को उकसा कर आंदोलन करा रहे हैं। इस बात को जनता बखूबी जानती है। भाजपा की सरकार विकास के लिए तत्पर है। सबका साथ सबका विकास भाजपा के खून में है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, संतोष सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, अमरजीत सिंह, विनोद सिंह, चंद्र प्रकाश पाठक, राजेश सिंह, अभय सिंह, समाजसेवी सुशील पांडेय, संजीव कुमार, प्रदीप सिंह, राम प्रकाश सिंह, वशिष्ठ दत्त पांडेय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन उपाध्यक्ष अमिताभ उपध्याय ने किया।
सड़क का विधायक ने किया लोकापर्ण
बैरिया : तहसील क्षेत्र के चकिया ग्राम पंचायत में चकिया से जमालपुर तक बने सड़क का लोकार्पण रविवार को विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों के वर्षों की मांग पूरी हो गई। इस सड़क का निर्माण राज्य सड़क निधि से कराया गया है। सड़क के निर्माण पर अनुमानित खर्च अस्सी लाख रुपये आए हैं। इस सड़क की लंबाई करीब ग्यारह सौ मीटर है। अब लोगों को रेलवे स्टेशन, खंड विकास कार्यालय के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां पर जाने में समय की बचत होगी। विधायक ने कहा कि पॉलिटेक्निक कालेज शासकीय महाविद्यालय नॉरंगा घाट पर पुल सहित कई विकास कार्य शुरू हो गए हैं। विधान सभा विकास की राहों में सदैव अगसर रहेगा। इस मौके मौके पर चकिया के पूर्व प्रधान शक्तिनाथ सिंह, रवींद्र, गणेश, विद्या सिंह, शैलेश सिंह, अनिल सिंह, प्रेम सिंह, श्रीनाथ सिंह, चंद्रहास सिंह, मनीष सिंह, रामअवतार सिंह, विश्वनाथ सिंह, अवधेश सिंह, अशोक सिंह, गुलाबचंद प्रसाद आदि उपस्थित रहे