लखनऊ : देश में किसान आंदोलन को देखते हुए समाजवादी पार्टी भी बेहद सक्रिय हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज दिन में 11 बजे कन्नौज से समाजवादी पार्टी किसान यात्रा को रवाना करने का कार्यक्रम था, लेकिन उनको लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर उनके आवास में ही नजरबंद किया गया है। सरकार कोरोना संक्रमण का हवाला देकर उनको घर से बाहर नही निकलने दे रही है। अखिलेश यादव के आवास के साथ ही विक्रमादित्य मार्ग पर सपा कार्यालय को भी बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। कन्नौज में सपाइयों को रोकने के लिए प्रशासन तैयार है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ में नजरबंद किया गया है। विक्रमादित्य मार्ग पर उनके आवास के आसपास पुलिस कि लगातार गश्त जारी है। अखिलेश यादव के आवास के साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यालय को बल्लियों से सील कर दिया गया है। वहां पर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। अखिलेश यादव को आज कन्नौज जाना है, अखिलेश यादव की गाड़ी के साथ ही सिक्योरिटी को भी बैरीकैटिंग के बाहर ही रोक दिया गया है। उनको भी अखिलेश यादव के घर में प्रवेश नहीं दिया गया है। गौतम पल्ली थाना की फोर्स के साथ ही लखनऊ के अन्य थाना क्षेत्र की फोर्स को अखिलेश यादव के आवास के पास में तैनात किया गया है।
अखिलेश ने किया है यह ट्वीट
अखिलेश यादव ने भी किसान यात्रा निकालने का एलान किया है। आज सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया, कदम-कदम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा। ये जंग है जमीन की, अपनी जान भी लगाए जा।
क़दम-क़दम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा
ये जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा‘किसान-यात्रा’ में शामिल हों! #नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2020