बलिया : अपराधियों में हर हाल में पुलिस का भय होगा। आम जनता को थाना स्तर पर ही न्याय दिलाने का मेरा पूरा प्रयास होगा। माफियाओं से संपर्क रखने वाले जवानों की विभाग में जरूरत नहीं है। अपराध रोकने के साथ ही कमजोर वर्ग व महिलाओं को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यह बातें नवागत पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने सोमवार को अपने में पत्रकारों से बातचीत में कही। नए कप्तान ने कहा कि शहर सहित कस्बे की यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इससे कई चौराहों पर जाम की स्थिति बन जा रही है। यह पूरी तरह से जनता से जुड़ा मामला है। इस समस्या को लेकर जल्द कोई अधिकारियों के पास नहीं आता है। इस समस्या के समाधान की पूरी कोशिश होगी। कहा कि सभी थानाध्यक्षों को जनता के साथ न्याय करने के निर्देश दिए गए हैं। जनप्रतिनिधियों के पुलिस कार्य में दखल के सवाल पर कहा कि वे जननेता है, अगर मामला सही होगा तो निश्चय ही पुलिस उसका निस्तारण करेगी। इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी होगी तो उन्हें अवगत करा दिया जाएगा। कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि जनता को एक बार से दोबारा अपने कामों को लेकर थाने या पुलिस आफिस का चक्कर न काटना पड़े। निस्तारण होने वाले मामले पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। अगर किसी तरह की दिक्कत होगी तो पीड़ित को अवगत करा दिया जाएगा। एसपी ने जनपद होने वाली आपराधिक गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी ली। कहा कि शराब व पशु तस्करी पर पूरी तरह से रोक होगी। किसी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सभी एसएचओ के कार्यो की होगी समीक्षा
नवागत पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने चार दिसंबर को कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही अपनी मंशा सभी थानाध्यक्षों की बैठक कर जाहिर कर दी थी। इसके लिए उन्होंने पीछे का सबकुछ भूलाकर नई ऊर्जा के साथ काम करने के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिए थे। साथ ही यह भी कहा था कि इसकी समीक्षा सात दिसंबर को की जाएगी। इसके बाद थानाध्यक्षों की कार्यशैली पर निर्णय होगा।