हैदराबाद का लड़का एवं मऊ की लड़की ने रचाया विवाह। ग्राम प्रधान के सहयोग से सम्पन्न हुई दहेज रहित शादी। लड़के की थी इच्छा। पूर्वांचल की संस्कृति से हो विवाह। मोहन छपरा गांव के लोग बने साक्षी।
बलिया : जनपद के मोहन छपरा गांव के प्रधान ने पूर्वी और दक्षिण भारत की संस्कृति को एक कर गुरुवार को अपने आवास पर दहेज रहित शादी कराया। वर वधु को पूरे ग्रामीणों के साथ अपना आशीर्वाद दिया। मोहन छपरा की प्रधान सीमा पांडेय के पति गुड्डू पांडेय की मुलाकात हैदराबाद के सिकंदराबाद निवासी राजगोपाल पुत्र पार्थसारधी से हैदराबाद में हुई। उन्होंने पूर्वांचल की संस्कृति में बिना दहेज अपनी शादी की इच्छा जताई। इस पर ग्राम प्रधान ने अपने दूसरे मित्र मऊ के मर्यादापुर निवासी व्यास मुनि तिवारी की पुत्री अर्चना से तय कर दी। दोनों पक्षों के लोग क्षेत्र के मोहन छपरा गांव के प्रधान के आवास पर पहुंचे, जहां गुरुवार के दिन पूर्वी और दक्षिण भारत दोनों रीति-रिवाज के साथ बारी-बारी से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय, ग्राम प्रधान सीमा पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पांडेय, गौरव तिवारी ,पप्पू गुप्ता, सर्वजीत गिरि, विजय पांडेय, वशिष्ठ मुनि पाठक, शक्ति नाथ मिश्रा, अमरनाथ गुप्ता, ज्ञानेंद्र पांडेय, रमेश यादव, धर्मेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।