वैक्सीन के आने का सभी कर रहे बेसब्री से इंतजार, टीका लगने के बाद कम हो जाएगा खतरा। कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शुरू हुई तैयारी। जनवरी से जुलाई तक सभी को टीका लगाने का रखा गया है लक्ष्य। जनवरी से जुलाई तक कोरोना वैक्सीन सभी को लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
बलिया : कोरोना से परेशान और भयभीत लोगों के लिए राहत वाली खबर है। कोरोना की वैक्सीन जनवरी के पहले सप्ताह में आ जाएगी। सबसे पहले यह कोरोना योद्धाओं को लगाई जाएगी। वैक्सीन के भंडारण के इंतजाम भी कर लिए गए हैं। सीएमओ डा. जितेंद्र पाल ने बताया कि वैक्सीन तीन चरणों में लगेगी। पहले स्वास्थ्य कर्मचारी, दूसरे चरण में पुलिस, नगर निगम कर्मचारी और इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों को वैक्सीन लगेगी। तीसरे चरण में सामान्य लोगों, विशेष कर 50 साल के अधिक उम्र के जिन्हें कोरोना से मिलती-जुलती समस्या है, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। जनवरी से जुलाई तक कोरोना वैक्सीन सभी को लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
10319 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले लगेगा टीका
कोरोना की वैक्सीन आने से पहले स्वास्थ्य विभाग उसके रख-रखाव आदि की व्यवस्था में पूरी तरह से जुटा है। शासन की मंशा के अनुरूप सबसे पहले जनपद के सरकारी और निजी क्षेत्र के 10319 स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने और उसके प्रबंधन को लेकर लगातार बैठक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग में अस्पताल, रेडियो डायग्नोसिस सेंटर, पैथोलॉजी, क्लीनिक, सीएचसी, पीएचसी, एसएन, जिला अस्पताल, लेडी लॉयल, आशा, एएनएम, चिकित्सक, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और विभागीय कार्य करने वाला स्टाफ शामिल है। इनके नाम, पिन कोड, पहचान पत्र, पता और मोबाइल नंबर की जानकारी लेकर पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य चल रहा है।
पहली डोज के बाद 28वें दिन लगेगी दूसरी डोज
कोरोना वायरस वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शामिल की जाएगी। सभी को वैक्सीन की दो डोज लगेंगी। पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28वें दिन लगाई जाएगी। पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत लाभार्थी को वैक्सीनेशन संबंधी समस्त सूचना उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से प्राप्त होगी, जैसे स्थान, समय, दिनांक, सत्र स्थल और कौन वैक्सीनेटर है, इसकी जानकारी भी मैसेज से दी जाएगी।
अलग-अलग संख्या में मांगा गया है वैक्सीन का प्लान
सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन के लिए अलग-अलग संख्या में प्लान मांगा गया है। पहले दो हजार वैक्सीन, फिर पांच हजार और पांच लाख वैक्सीन की उनलब्धता पर प्लान मांगा गया है। कितनी संख्या में वैक्सीन के डोज आएंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन विभाग की ओर से मुकम्मल तैयारी हो रही है।