डीएम बोले-कराएंगे इस प्रकरण की जांच, संबंधितों पर होगी कड़ी कार्रवाई। खनन विभाग व संभागीय परिवहन विभाग की मिलीभगत से हो रही वसूली।
बलिया : बिहार से लाल बालू लेकर जयप्रभा सेतू माझी के रास्ते यूपी आने वाले ट्रकों से प्रति महीने करोड़ों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है। इस बात की शिकायत इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने जिलाधिकारी से की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि खनन विभाग और संभागीय परिवहन विभाग की मिलीभगत से इन ओवरलोड ट्रकों को चढ़ावा लेकर यूं ही छोड़ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने का आश्वासन इंटक के जिलाध्यक्ष को दिया है। इस रूट पर प्रतिदिन लगभग दो से ढाई सौ ट्रक लाल बालू के ओवर लोड ट्रक बिहार से उत्तर प्रदेश आते हैं। प्रति ट्रक पांच सौ घन मीटर लाल बालू की रॉयल्टी सरकार को मिलता है। जबकि एक ट्रक पर बारह सौ से पंद्रह सौ घन मीटर लाल बालू लाद कर बिहार से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। ओवरलोड ट्रकों के चलते एनएच-31 सड़क पूरी तरह उखड़ गया है। जनता परेशान है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई जांच नहीं की जा रही है। इंटक नेता ने आरोप लगाया है कि एक हजार रूपये आरटीओ विभाग व एक हजार रुपये खनन विभाग को प्रति ट्रक सुविधा शुल्क के रूप में दिया जाता है। प्रतिदिन इस मद में लाखों रुपए की अवैध वसूली हो रही है। इस प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया है। उन्होंने कहा है कि जांच में अगर सरकारी कर्मचारी अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।