सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने सड़क परिवहन की जो सौगात दी है, उससे सारण के अलावा सीवान, गोपालगंज, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया से मांझी घाट तक फोरलेन का निर्माण शामिल है। इससे गोरखपुर के अलावा राजधानी पटना और वैशाली जिले के भी लाखों लोगों को फायदा होगा।
बलिया : सारण को नई सड़क, राष्ट्रीय उच्च पथ और बड़े पुलों की सौगात मिलने से कनेक्टिविटी का एक नया नेटवर्क बनेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विशेषकर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने आभार जताया है। सोन नदी पर राजधानी पटना को भोजपुर से जोड़ने वाले नए कोईलवर पुल का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सारणवासियों को भी हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के सुझाव पर दी गई सौगातों में रिविलगंज में नया बाइपास, छपरा बाइपास को फोरलेन से छह लेन करने, दिघवारा से भेल्दी राष्ट्रीय उच्च पथ, छपरा से रेवाघाट के लिए नया फोरलेन पुल के अलावा गंगा नदी पर विशाल फोरलेन पुल भी शामिल है। इन योजनाओं का कार्य द्रुत गति से कराया जायेगा जिसका संकल्प अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने दोहराया। सांसद रूडी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने सड़क परिवहन की जो सौगात दी है, उससे सारण के अलावा सीवान, गोपालगंज, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया से मांझी घाट तक फोरलेन का निर्माण शामिल है। इससे गोरखपुर के अलावा राजधानी पटना और वैशाली जिले के भी लाखों लोगों को फायदा होगा।
रिविलगंज में 7 किमी लंबा बनेगा बाइपास
पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया से आने वाले वाहनों को बिहार में प्रवेश का यह एकमात्र मार्ग है। इस मार्ग से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश करते है जिस कारण जाम की समस्या होती है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को प्रस्ताव बनवाकर भेजा था। जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है। 200 करोड़ की लागत से बनने वाला 7 किलोमीटर लंबे इस बाइपास के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और अगले कुछ माह में इसका कार्य प्रारंभ होगा।