बलिया : अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन अपने साथ-साथ जो समाज के लिए सोचे, गरीबों के हक की बात करे। गरीब वर्ग की समस्याओं को हल कराने का प्रयास करे, उसकी महानता तो तौला नहीं जा सकता। कुछ इसी तरह की राह पर हैं लक्ष्मण छपरा निवासी रणधीर सिंह, नन्हें। अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ गांव के एक गरीब पिता को सहारा दिया। गांव की बिटिया को अपनी बहन मान शादी कराकर दो परिवारों का मिलन करवाया। गांव का यह साहू परिवार आर्थिक रूप से परेशान था। बिटिया की शादी के लिए पिता चिंतित थे। शादी टहरौली आमघाट के लड़के से तय थी। इस बात की जानकारी रणधीर को हुई तो वह जाकर बिटिया के पिता से मिले और उन्हें शादी की तैयारी करने को कहा। तय तिथि पर यह शादी चैनराम बाबा के मंदिर सहतवार में संपन्न हुई। दोनों तरफ से भारी संख्या में महिलांए भी मौजूद थी। सभी लोग रणधीर के इस नेक कार्य की सराहना कर रहे थे। रणधीर सिंह नन्हें ने बताया कि किसी का दुख मुझसे देखा नहीं जाता है। मै समाज का सेवक बनकर काम करना चाहता हूं। हमारे पूर्वजों ने यह पढ़ाया है कि परोपकार से बड़ा कोई धर्मिक कार्य नहीं है।