कोई व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से टीवी, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर आदि कर सकते दान। बीएसए से ले सकते जानकारी, दानदाता का नाम होगा विद्यालय पर अंकित। उपलब्ध कराने वाले संस्थान, व्यक्ति के नाम का उल्लेख अलग से शिलापट्ट पर किया जाएगा।
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की कक्षाओं को सामुदायिक सहभागिता से स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। शासन की मंशानुरूप कोई भी राजकीय, निजी कंपनी या किसी व्यक्ति या फिर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इन विद्यालयों को दान स्वरूप स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर व प्रोजेक्टर उपलब्ध कराया जा सकता है। उपलब्ध कराने वाले संस्थान, व्यक्ति के नाम का उल्लेख अलग से शिलापट्ट पर ‘सौजन्य से’ के साथ कक्षा कक्ष के बाहर एवं विद्यालय परिसर के अंदर किया जा सकेगा। सुविधा की दृष्टि से शासनादेश में डिजिटल उपकरणों की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन भी निर्धारित की गई है। इसकी जानकारी देते हुए डीसी (प्रशिक्षण) प्रवीण कुमार यादव ने जनपद की सम्मानित जनता से आग्रह किया है कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की कक्षाओं को डिजिटलीकृत कर उन्हें स्मार्ट क्लास से स्मार्ट स्कूल बनाने की दिशा में पुनीत कार्य को आगे आएं। इन छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अपना बहुमूल्य सहयोग दें। इच्छुक व्यक्ति, संस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया से संपर्क कर सकते हैं।