बोले सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त-चांददियर से जयप्रकाशनगर होते हुए रामपुर कोडरहां तक 12 किमी लंबे सड़क का शीघ्र होगा निर्माण। लोकनायक जयप्रकाश नारायण व राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश के गांव सिताबदियारा के लोगों को मिलेगी राहत। 12 किमी में होगा सीसी सड़क का निर्माण।
बलिया : जेपी के गांव जाने वाली बीएसटी बांध की संड़क का कायाकल्प 24 करोड़ से होगा। चांददियर पुलिस चौकी से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव जेपीनगर सिताबदियारा होते हुए संसार टोला रेगुलेटर तक लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिये धन जारी हो गया है। यह जानकारी शनिवार को सोनबरसा स्थित भाजपा के संसदीय कार्यालय पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि 12 किमी लंबी इस सड़क की स्थिति बहुत खराब हो गई थी। ग्रामीण लगातार इसके निर्माण की मांग कर रहे थे। जेपी के चलते इस मार्ग का ऐतिहासिक महत्व भी हैं। लोकनायक के गांव सिताबदियारा तथा वर्तमान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी के घर जाने का यही प्रमुख मार्ग है। इसके बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी। सांसद ने बताया कि टेंगरही-संसारटोला मार्ग के निर्माण के लिए भी बहुत जल्द धन जारी हो जाएगा। गाजीपुर से हाजीपुर जाने वाले एनएच-31 के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी शुरू हो चुका है। सांसद ने जोर देकर कहा कि बलिया संसदीय क्षेत्र की जिन सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं हैं, उन सभी सड़कों का स्टीमेट बनाकर विभाग ने स्वीकृति के लिए भेज दिया हैं। कुछ सड़कों पर धन जारी हो चुका हैं तथा कुछ सड़कों पर जल्द ही धन जारी हो जाएगा। सड़क को लेकर अब किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।