कोरोना से संक्रमित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र पाल की सोमवार को पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही जनपद में चहुंओर खासकर प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई। डीएम ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
बलिया : कोरोना से संक्रमित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र पाल की सोमवार को पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही जनपद में चहुंओर खासकर प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई। विगत 28 दिसम्बर को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बलिया में अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण चिकित्सकों की टीम ने उन्हें पीजीआइ रेफर कर दिया था। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। फिर अचानक आक्सीजन लेवल गिरने लगा था। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ था किन्तु सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। कोरोना से बलिया जिले में अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है। दिवंगत सीएमओ डॉ. जितेन्द्र पाल मूलरूप से सन्त कबीरनगर के मूल निवासी थे। वर्तमान में मैत्रीपुरम, बिछिया जिला गोरखपुर आकर बस गए थे। इनकी तैनाती बलिया जिले में जुलाई 2020 में सीएमओ के पद पर हुई थी। उन्होंने पूर्व सीएमओ डॉ. पी.के. मिश्र से कार्यभार ग्रहण किया था।
डीएम ने इस तरह जताया शोक
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा है कि PGI से मिली दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद समाचार से पूरा जिला प्रशासन शोक में डूब गया है। सीएमओ बलिया डॉ. जितेंद्र पाल ने बीती रात (04.01.2021) को 2:00 बजे COVID में दम तोड़ दिया। वह 29 दिसंबर को पीजीआई में भर्ती हुए थे और 02 जनवरी से वेंटिलेटर पर थे। वह छह महीने तक इन परीक्षण समय में COVID के खिलाफ जिले का नेतृत्व कर रहे थे और जिले और लोगों की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी आत्मा की शांति मिले और भगवान इस अप्रत्याशित नुकसान को सहन करने का साहस अपने परिवार के सदस्यों को दे। उनकी पत्नी, बेटे और बेटी MBBS डॉक्टर है, PG की तैयारी कर रहे हैं। वह अपनी बेटी के लिए मैच देख रहे थे। दुर्भाग्यवश, उनके आकस्मिक निधन के कारण जिला प्रशासन इसमें शामिल नहीं हो सका। जिला प्रशासन बलिया की ओर से डीआइओएस बलिया जो लखनऊ में थे, अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं। विद्युत शवदाह गृह में दाह संस्कार चल रहा है।