यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले, छत्रवृति में मिलेगी वरीयता। सरकार ने समाज कल्याण विभाग को भेजा निर्देश। पलब्ध बजट में सबसे पहले यूपी बोर्ड के छात्रों को छत्रवृति दी जाएगी उसके बाद सीबीएसई व आइसीएससी बोर्ड के छात्रों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने नई गाइड लाइन में स्पष्ट किया है कि छात्रवृति का भुगतान सिर्फ उन्हीं खातों में किया जायेग जो आधार कार्ड से लिंक होंगे। किसी भी ऐसे विद्यार्थी के खाते में रकम नहीं भेजी जाएगी जिसका खाता आधार से नहीं जुड़ा होगा। इसके इतर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी आधार आधारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
फर्जीफिकेशन पर रोक के लिए किए अहम बदलाव
फर्जी शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति योजना का लाभ न ले पाएं, इसके लिए भी नियमों में कई अहम बदलाव किए गए हैं। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाने पर बल दिया गया है। फर्जी संस्थाओं को छात्रवृत्ति योजना से बाहर करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 से सभी शिक्षण संस्थानों के लिए नैक व एनबीए की ग्रेडिंग जरूरी कर दी है। ग्रेडिंग न होने पर इन संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।
- केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन मिल चुकी है। इसमें धोखाधड़ी करने वाले स्कूल-कालेजों पर रोक लगाने का स्पष्ट निर्देश है। साथ ही शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इससे लाभ मिलेगा।
अभय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी