एक ही मतदाता दो पंचायतों की सूची में हुए हैं शामिल, पक्ष-विपक्ष हुए सक्रिय। पंचायतों के असल मतदाताओं का नाम सूची बाहर करने पर भड़का आक्रोश। बैरिया तहसील में दावे और अपत्ति के लिए उमड़े पक्ष और विपक्ष के लोग। उप जिलाधिकारी ने संबंधित दावे और आपत्ति को तहसीलदार के जिम्मे में लगाया।
बलिया : ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के दावे व निस्तारण के प्रथम दिन तहसील पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। तहसील क्षेत्र के लगभग ग्राम पंचायतों से आए लोगों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। अपत्तिकर्ताओं का कहना था कि कहीं असल मतदाताओं के नाम ही मतदाता सूची बाहर कर दिया गया है तो कहीं दूसरे गांव के मतदाताओं का नाम शामिल कर दिया गया है। लोगों की भीड़ को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने संबंधित दावे और आपत्ति को तहसीलदार के जिम्मे में लगाया। सभी लोग वहीं पर अपना दवा और आपत्ति जमा करा कर उसका निस्तारण कराएंगे।
मतदाता सूची में सामने आई ये कमियां
विकासखंड मुरलीछपरा, बैरिया और रेवती आंशिक के सभी पंचायतों से लोगों ने मतदाता सूची में कई तरह की खामियों से अधिकारियों का अवगत कराया। ग्राम पंचायत इब्राहिमाबाद उपरवार में 400 से अधिक ऐसे मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है जो चांददियर ग्राम पंचायत के मतदाता हैं। उनका नाम वहां की मतदाता सूची में भी शामिल है। जगदेवा में एक ही नाम के 70 की संख्या में मतदाताओं का नाम वार्ड संख्या 7 और चार में दोनों जगह दर्ज है। कोटवा ग्राम पंचायत के बैजनाथ छपरा गांव में 200 से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है। फार्म जमा करने के बावजूद नए लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया गया है।
मतदाताओं ने लगाया यह आरोप
मतदाता सूची नाम दर्ज करने का आवेदन पत्र बीएलओ द्वारा नहीं लेने, वर्तमान ग्राम प्रधानों से मिलीभगत कर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने की शिकायत बहुत से मतदाताओं की ओर से की गई। की गई। इस दौरान कोई भी ग्राम पंचायत ऐसा नहीं सामने आया जहां से गड़बड़ी की शिकायत नहीं की गई।
मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी की जांच होगी। यदि इसमें बीएलओ की गलती सामने आएगी तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। गलत लोगों का नाम मतदाता सूची से बाहर होगा। सही मतदाताओं का नाम हर हाल में सूची में शामिल होगा। कोई भी वंचित नहीं रहेगा।
प्रशांत कुमार नायक, उप जिलाधिकारी