जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में हर इंतजाम को देखा। टीकाकरण के संबंध में अधिकारियों ने पूरे प्लान पर किया देर तक मंथन। प्रथम चरण में 10419 स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर व महिला अस्पताल में पुराने वार्ड को वैक्सीनेटर एरिया बनाया गया है।
बलिया : जनपद में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित आधा दर्जन सीएचसी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ट्रायल हुआ। विभाग की ओर से बताया कि कोरोना वैक्सीन बहुत जल्द जनपद में उपलब्ध होगी। प्रभारी सीएमओ डा. हरिनंदन प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके मिश्रा, एसीएमओ डा. सुधीर तिवारी, महिला सीएमएस डा. सुमिता सिन्हा, सीएमएस डा. बीपी सिंह, डब्लूएचओ की ओर से अविनाश आदि की मौजूदगी में टीकाकरण का अभ्यास किया गया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह की व्यवस्था करने के लिए सीएमएस को निर्देशित किया। जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में काफी देर तक यह अभ्यास किया गया। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि प्रथम चरण में 10419 स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा।
महिला अस्पताल का पुराना वार्ड बना वैक्सीनेटर
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर व महिला अस्पताल में पुराने वार्ड को वैक्सीनेटर एरिया बनाया गया है। इसके अंदर किसी के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। विभाग की ओर से बताया गया कि जिनकी सूची कर्मियों को उपलब्ध कराई जाएगी, उन्हें परिचय पत्र दिया जाएगा। परिचय पत्र दिखाने पर ही वैक्सीनेटर के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। संबंधित व्यक्ति अस्पताल का कर्मचारी हो तो भी उसे परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
इस तरह किया गया टीकाकरण का अभ्यास
टीकाकरण के लिए पहले संबंधित के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया था। संबंधित व्यक्ति के अस्पताल पहुंचने पर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी उसका सूची का मिलान कर अंदर आने दिए। अंदर जाने के बाद वह व्यक्ति प्रतिक्षा कक्ष में लगी कुर्सियों पर बैठते हैं और अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। उस कमरे में 25-30 लोगों के बैठने की व्यस्था थी। उनकी बारी आने पर वह उस टेबल के पास पहुंचते हैं जहां टीका लगाया जा रहा है। यहां भी संबंधित व्यक्ति की सूची से मिलान की जाती है उसके बाद उन्हें टीका लगाया जाता है। टीका लगने के दौरान ही संबंधित का विवरण ऑनलाइन कंप्यूटर में दर्ज होता है। अंत में उक्त व्यक्ति को एएनएम की ओर से यह समझाया जाता है कि टीका लगने के बाद सामान्य रूप से जिस प्रकार हर दिन रहते थे, उसी तरह रहना है और 28वें दिन पुन: टीकाकरण का दूसरा डोज लेने के लिए आना है। टीकाकरण के अभ्यास में महिला अस्पताल के चीफ फर्मासिस्ट बदरे आलम, वार्ड आया कुुसम देवी, पुष्पा देवी सहित और भी एएनएम मौजूद रहीं।