बलिया : शिक्षा मित्रों के मानदेय की समस्या विधायक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के समक्ष रखा। उन्होंने मांग किया है कि शिक्षा मित्रों को कम से कम तीस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया जाए। विधायक ने कहा कि होमगार्ड के जवानों को 15 हजार रुपये महीना मानदेय मिल रहा है। बीए, बीएड शिक्षा मित्रों को दस हजार रुपये मानदेय देना उचित नहीं है। विधायक से पिछले सप्ताह शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया था। शिक्षा मित्रों ने विधायक से कहा था कि एक शिक्षक से कम काम शिक्षा मित्र भी नहीं करते। शिक्षा मित्रों के बदौलत ही परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधर रही है। इसके बावजूद उनका मानदेय काफी कम है। इस पर विधायक ने सभी को आश्वस्त किया था कि वे उनकी बात को शासन स्तर पर रखेंगे। विधायक ने यह दावा किया कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने मानदेय में बढ़ोतरी का भरोसा दिया है। नए वित्तीय वर्ष में इनके लिए अच्छी घोषणाएं हो सकती हैं।