पद भार संभालने के बाद नए सीएमओ डा. जितेंद्र पसाद ने कहा कि इस बात मुझे बेहद दुख है कि हम सब के बीच से असमय डा. जितेंद्र पाल विदा हो गए। मुझे बलिया का दायित्व संभालने का मौका दिया गया है। मै सच्ची निष्ठा से अपनी दायित्वों का निर्वहन करूंगा। कोरोना काल में हर सुविधा बेहतर तरीके से संचालित हो, किसी भी मरीज को कोई असुविधा न हो, ऐसा प्रयास सदैव जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग में सरकार की ओर से जारी सभी योजनाओं का संचालन भी पारदर्शी तरीके से करना मेरी प्राथमिकता होगी। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे महर्षि भृगु धरती के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है।
बलिया : नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को महर्षि भृगु मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद अपना पद भार संभाल लिया। पहले दिन उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बलिया के सीएमओ रहे डा. जितेंद्र पाल की कोरोना के कारण हुई मौत के तत्काल बाद डा. प्रसाद का प्रमोशन कर बलिया में सीएमओ के पद पर तैनाती की गई है। इससे पहलेे वह महराजगंज में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पदपर तैनात थे। पहले दिन जनपद के चिकित्सकों व इंडियन रेडक्रास सोसायटी की टीम ने उनका स्वागत बुके देकर किया। इस अवसर पर गोरखपुर के एएनएचएम प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय, डॉ. संतोष ओझा, संजय कुमार गुप्ता, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष व स्टेट मैनेजिंग कमेटी के सदस्य शैलेंद्र कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।