राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश दो दिनों से वाराणसी में है। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुबह उन्होंने बाबा दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद मदनपुरा स्थित श्यामा चरण लाहिड़ी महाशय आश्रम पहुंचे। वहां पर महाशय का आवास भी देखा।
वाराणसी : जेपी के गांव सिताबदियारा के निवासी राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश दो दिनों से वाराणसी में है। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुबह उन्होंने बाबा दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद मदनपुरा स्थित श्यामा चरण लाहिड़ी महाशय आश्रम पहुंचे। वहां पर महाशय का आवास भी देखा। यहां उनके साथ बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ. धीरेंद्र राय भी मौजूद रहे। यहां पर काफी समय तक समय बिताने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन किए। यहां आगंतुक पुस्तिका में हरिवंश ने काशी का खूब बखान किया। इससे पहले उन्होंने शनिवार को संकट मोचन मंदिर में भी दर्शन पूजन किया था। उपसभापति बीएचयू मंदिर के बाद बाबा काल भैरव के दर्शन पूजा करने गए। इसके बाद उनकी तैलंग स्वामी आश्रम में कुछ समय बिताने के बाद दशाश्वमेध घाट पर आरती देखने की योजना है। उपसभापति हरिवंश तीसरे दिन सोमवार को चंदौली के रामगढ़ स्थित लोकनाथ पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।