बलिया : प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद नगरा क्षेत्र के नरहीं स्थित यूकेलिप्टस के विशाल बाग में पक्षियों के मृत पाए जाने की सूचना पर हडकंप मच गया। इसकी भनक लगते ही सोमवार को पशुचिकित्साधिकारी डा. बीएन पाठक ने टीम सहित बाग में पहुंच कर मृत पक्षियों को देखा। साथ ही उन्होने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों सहित वन विभाग के अधिकारियों को भी दी। डा. पाठक ने मृत पक्षियों को जमीन में दफन करने का भी निर्देश दिया। सैकडों की संख्या में मृत पक्षियां विदेशी थीं। इस लिए इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इसी बाग के समीप एक विशाल तालाब भी है जिसमें हजारों की संख्या में साइबेरियन पक्षियां प्रतिदिन जलक्रीडा करने पहुंच रहीं हैं। इस लिए इस क्षेत्र में बर्ड फ्लू के फैलने का खतरा बढ गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पक्षियां उडते हुए उचाईं पर जातीं हैं वहां से नीचे जमीन पर गिर कर मर जाती हैं। यूकेलिप्टस का यह बाग कई एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। उंचे पेंडों पर हजारों की संख्या में विभिन्न प्रजाति की पक्षियां घोषला बना कर रहती थीं। इनमें विदेशी पक्षियां भी थीं। आज स्थिति यह है कि पक्षियों के मरने की वजह से बाग वीरान हो चला है। पक्षियों के मरने की सूचना से जनपद में बर्ड फ्लू का खतरा ज्यादा बढ़ते हुए दिख रहा है।