बलिया : मंत्री जी आवास के नाम पर 25 हजार रुपये तथा शौचालय निर्माण के लिए दो हजार रुपये ब्याज पर कर्ज लेकर गांव के ही एक व्यक्ति को दी थी। आज तक न आवास मिला और न ही पैसा लौटाया गया। अब मै क्या करूं कुछ समझ में नहीं आता। गड़वार ब्लाक के सिकटौटी (चाफी) गांव में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी के आयोजित जन चौपाल में गांव की महिला संगीता देवी एवं कुंती देवी ने जब यह शिकायत खुले रूप से की तो मंत्री तुरंत आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तत्काल संबंधित के खिलाफ मुकादमा दर्ज कराने और गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने का निर्देश जारी कर दिए। इस दौरान थाना प्रभारी भी वहीं मौजूद थे। कुछ पात्र महिलाओं ने यह शिकायत किया कि उनका नाम आवास की सूची शामिल था लेकिन जांच के नाम पर अधिकारियों ने उनका नाम सूची से काट दिया है। इस पर मंत्री बोले..किसी भी पात्र का नाम यदि जांच अधिकारी काटे होंगे तो उनके ऊपर भी जांच बैठाया जाएगा। किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार..जनता के द्वार, कार्यक्रम के तहत पदयात्रा के क्रम में वह गांवों में प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुन रहे थे। जन चौपाल में शौचालय, आवास तथा पेंशन न बनने की शिकायत पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सचेत किया कि वे संभल जाएं। सरकार की योजनाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।