बलिया : डीएम श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर बीएसए शिवनारायण सिंह ने परिषदीय स्कूलों तक पक्के रास्ते के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों 20 जनवरी तक फोटो सहित प्रस्ताव मांगा है। बीएसए ने सोमवार को पत्र जारी कर कहा कि जिस विद्यालय पर आने जाने का रास्ता ठीक नहीं है, उनके लंबाई-चौड़ाई की माप करा कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के 15-15 ऐसे विद्यालयों की सूची भी मांगी है जहां छात्र संख्या अधिक हो। विद्यालय बाउंड्री वॉल के अंदर हो और परिसर में रिक्त स्थान हो। ऐसे विद्यालयों में बच्चों के खेलकूद के लिए झूला आदि लगाने की योजना है। इसी क्रम में ऐसे स्कूलों का भी सूची मांगी गई है जहां पर महान विभूतियों ने अध्ययन किया हो। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, जनपद व ब्लाक स्तरीय कायाकल्प टीम व प्रधानाध्यापकों को व्यक्तिगत रुचि लेकर यह कार्य अति शीघ्र कराने को कहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के एरिया में जिला पंचायत से बनेगा नाला
बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए भी जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही काफी गंभीर दिखे। उनकी स्पष्ट मंशा है कि हर हाल में अप्रैल-मई से पहले आवश्यकतानुसार नालों का निर्माण कर कॉलोनियों की जल निकासी बेहतर बनाई जा सके। नाला निर्माण में नगर क्षेत्र के अलावा अगर कहीं ग्रामीण क्षेत्र की जमीन भी पड़ती है तो उस एरिया में जिला पंचायत के माध्यम से नाला का निर्माण कर उसे जोड़ा जाएगा। डीएम ने कहा कि इस कार्य में बढ़िया कांट्रेक्टर लग जाए तो निश्चित रूप से अच्छा व उपयोगी कार्य होगा। मंडी से एनसीसी तिराहा व कुंवर सिंह चौराहा होते कटहल नाला तक जल निकासी को बेहतर बनाना है। उन्होंने मुख्याधिकारी रमेश सिंह को निर्देश दिया कि जिला पंचायत के रिकार्ड रूम को खोलवाएं और देखें कि रिकार्ड में रोड की जमीन कहां तक है। बैठक में जिला पंचायत, लोनिवि, सिंचाई विभाग, सीएनडीएस के इंजीनियर थे।