रेवती से लाल बालू गिरा कर तेज रफ्तार से बिहार जा रहाा ट्रक दरवाजे पर खड़े दो मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन लोगों को रौदते हुए आगे जाकर पलट गया जिससे दरवाजे पर खड़े एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें चालक भी शामिल हैं।
बलिया : रेवती से लाल बालू गिरा कर तेज रफ्तार से बिहार जा रहा ट्रक दरवाजे पर खड़े दो मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन लोगों को रौदते हुए आगे जाकर पलट गया, जिससे दरवाजे पर खड़े एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें चालक भी शामिल हैं। घायलों में आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया। जिनमें से आधा दर्जन लोगों को प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे बिना नंबर का ट्रक रेवती से लाल बालू गिरा कर वापस कोईलवर लौट रहा था। काफी तेज रफ्तार होने के कारण सड़क पर बने गति अवरोधक पर ट्रक उछलकर असंतुलित हो गया। सड़क के किनारे चकिया डेरा पर अपने दरवाजे पर खड़े एक दर्जन लोगों को रौंद दिया और आगे जाकर पलट गया। दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाए। घायलों में ट्रक चालक भी शामिल है। जबकि खलासी मौके से ही भाग निकला। घायलों में मासूम अनुष्का (3) पुत्री लक्ष्मण पासवान व पीयूष (1) पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी चकिया कुमारी प्रियंका कुमारी (18) पुत्री रमेश राम, धनजी पासवान (28), नंदलाल चौधरी (30) निवासी बैरिया, कबूतरी देवी (40), गुड्डू यादव यादव (40) चालक निवासी जहानाबाद बिहार को चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि आधा दर्जन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। लोगों का आरोप है कि बिना नंबर वाले ट्रक रोज ही लाल बालू लेकर तेज रफ्तार से आते जाते हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इस दुर्घटना के बाद पुलिस अस्पताल में पुलिस अस्पताल में पहुंचकर घायलों का नाम दर्ज करने ड्राइवर को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए भेजा गया।