नगर पंचायत बैरिया में खाकी बाबा के मठिया पर पूर्व प्रधान रहे शिवदयाल वर्मा के मूर्ति अनावरण से पहले ही विवाद छिड़ गया है। नगर पंचायत के कुछ लोगों के विरोध के बाद उप जिलाधिकारी बैरिया की ओर से शासन एवं जिलाधिकारी को मूर्ति अनावरण पर रोक लगाने के लिए भेजा गया एक पत्र वायरल हो रहा है। 25 जनवरी को मूर्ति का अनावरण होना है और इसमें श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के शामिल होने का सरकारी कार्यक्रम भी जारी हो चुका है।
बलिया : नगर पंचायत बैरिया में पूर्व प्रधान रहे शिवदयाल वर्मा की खाकी बाबा के जमीन में मूर्ति अनावरण को लेकर बैरिया में राजनीति गरमा गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से यह कार्यक्रम 25 को आयोजित है। इसमें श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिमा अनावरण के लिए अपना सरकारी कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसी बीच बैरिया के ही कुछ लोगों ने खाकी बाबा के मठिया की जमीन पर मूर्ति अनावरण पर विरोध जताते हुए बैरिया एसडीएम को पत्रक दिया।इसके बाद उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक की ओर से शासन एवं जिलाधिकारी को मूर्ति अनावरण पर रोक लगाने की लिखित सूचना भेजे जाने का एक पत्र वायरल हो रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर अंदरखाने में भाजपा में ही दो गोल आमने-सामने दिख रहे हैं। एक पक्ष कार्यक्रम के पक्ष में है वहीं दूसरा मूर्ति अनावरण के विरोध में। उधर सूचना विभाग द्वारा 23 जनवरी को श्रम व सेवायोजन मंत्री मौर्य के बलिया जिले के दौरे का सरकारी कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार, कैबिनेट मंत्री मौर्य बैरिया नगर पंचायत में 25 जनवरी को बैरिया नगर पंचायत क्षेत्र में स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा वर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार इस कार्यक्रम में भाजपा के और भी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इस बीच बैरिया के उप जिलाधिकारी के पत्र ने खलबली मचा दी है। अब यह कार्यक्रम होता है या बैरिया की राजनीति में कोई दूसरा मोड़ आता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
एसडीएम के पत्र में क्या है
एसडीएम प्रशांत नायक ने पत्र में जिक्र किया है कि जमीन विवादित है। उक्त जमीन के संबंध में न्यायालय में मामला विचाराधीन है। उक्त जमीन धार्मिक है उस भूमि पर राजनीतिक व्यक्ति की मूर्ति लगाया जाना बिना अनुमति के उचित नहीं है। इस वजह से इस कार्यक्रम पर रोक लगाया जा रहा है।