डीआइओएस कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक के साथ हुई थी मारपीट। रामदेव इंटर कॉलेज जकरिया के प्रबंधक हैं आरोपित, कर्मचारी हुए नरम। पहली फरवरी को वरिष्ठ लिपिक अनिरुद्ध आर्य के साथ मारपीट, गाली गलौज एवं गोली मारने की धमकी दिए जाने के विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया था।
बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक अनिरुद्ध आर्य के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने रामदेव इंटर कॉलेज जकरिया रसड़ा के प्रबंधक राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कालेज की मान्यता रद्द करने के साथ ही रिवाल्वर का लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि रामदेव इंटर कॉलेज जकरिया रसड़ा के प्रबंधक राकेश सिंह व उनके साथियों के खिलाफ कोतवाली बलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कर्मचारी संगठनों ने दिया था अल्टीमेटम
पहली फरवरी को वरिष्ठ लिपिक अनिरुद्ध आर्य के साथ मारपीट, गाली गलौज एवं गोली मारने की धमकी दिए जाने के विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिला प्रशासन से उनके रिवाल्वर के लाइसेंस रद्द करने तथा विद्यालय की मान्यता रद्द करने सहित मारपीट एवं गाली-गलौच के धाराओं में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की थी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री वेद प्रकाश पांडेय ने अल्टीमेटम दिया था कि आरोपी राकेश सिंह व अन्य की गिरफ्तारी तत्काल नहीं की गई तो आंदोलन जिला प्रशासन के विरुद्ध होगा। अब आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद कर्मचारी संघ कुछ नरम हुआ है।