इस बार के बजट में आरा से बलिया तक 65 किमी वाली प्रस्तावित नई बड़ी रेललाइन के लिए सर्वे कार्य की स्वीकृति मिली है। इस रेललाइन से भोजपुर के इलाके का संपर्क सीधे उत्तरप्रदेश से जुड़ जाएगा। इससे लोगों को अब बक्सर या छपरा होकर आरा भोजपुर जाने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगी। बिहार में अभी 5267 किमी की नई रेल लाइन, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 57 परियोजनाओं पर काम होगा।
बलिया : पर्व मध्य रेल में चल रही प्रमुख परियोजनाओं के लिए बजट में फंड का अलॉटमेंट कर दिया गया है। नई लाइन में मुख्य रूप से नेउरा, दनियावां, बरबीघा, शेखपुरा की 121 किमी लाइन के लिए 150 करोड़ मंजूर किए गए हैं। पटना में रेल सह सड़क पुल 19 किमी के लिए 50 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण 72 किमी के मद में 180 करोड़ जारी हुए हैं। इसी क्रम में रेल मंत्रालय की ओर से आरा से बलिया के बीच नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी मिलने से भोजपुर और बलिया के लाखों लोगों का संपर्क एक-दूसरे से जुड़ने की आस बंध गई है।
बोले बलिया के सांसद
बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि अप्रैल महीने से नई रेललाइन के सर्वे का कार्य शुरू होगा। सर्वे के रिपोर्ट के आधार पर अगले बजट में उक्त रेललाइन बनाने के लिए धन स्वीकृत होगा। उन्होंने कहा कि इस रेलमार्ग पर गंगा नदी के ऊपर एक बड़ा पुल के अलावा एक दर्जन छोटे पुल रेलवे को बनाना पड़ेगा। इस रेल लाइन के लिए अक्टूबर माह में माननीय रेलमंत्री व प्रधानमंत्री से मैने आग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।